SBI Home Loan Intrest: अगर आप खुद अपना घर बनाना चाह रहे हैं और ऐसे एसबीआई बैंक से Home Loan लेने का आपका प्लान है तो फिर आपके मन में Home Loan को लेकर कई सारे सवाल हो सकती है आज के हमारे इसलिए इस आर्टिकल में हम में आपको एसबीआई होम Loan के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसको पढ़कर आप आसानी से एसबीआई होम लोन की ब्याज दर और EMI जान सकते हैं।
ये है SBI Home Loan की शुरुआती ब्याज दर
अगर आप एसबीआई से Home Loan लेते हैं तो ऐसे में आपके यहां पर 9.15% की ब्याज दर देखने को मिल जाती है जो कि कम से कम होती है इसके अलावा आपके क्रेडिट कार्ड स्कोर के हिसाब से ब्याज की तरह बदलती रहती है।
हर महीने देनी होगी 38247 की EMI
अगर आप एसबीआई से 30 लाख का Home Loan आवेदन करते हैं तो इसमें आपको 10 साल का समय मिल जाता है और अगर आप इसका ब्याज जोड़ते हैं तो 9.15% की ब्याज दर से आपको हर महीने 38247 की EMI भरनी होती है।
सरकार की Mudra Loan स्कीम की तरफ़ से मिल सकता है 10 लाख तक का loan, जाने अभी
इतना जमा करना होता है ब्याज
अगर आप एसबीआई बैंक से 30 लाख रुपए का लोन ले रहे हैं तो आपको बताना चाहूंगा की आपको 10 साल के समय में कुल मिलाकर 15.89 लाख रुपए का ब्याज देना होगा।
10 साल में कुल इतना भरना पड़ेगा पैसा
10 साल की समय अवधि में आपको 30 लाख रुपए मूलधन और 15 लाख 89 हजार रुपए ब्याज के जमा करना होता है और इस हिसाब से कुल मिलाकर 45 लाख 89 हजार रुपए आपको 10 साल के अंदर एसबीआई में जमा करने होते हैं।
इतना क्रेडिट कार्ड स्कोर होने पर ही मिलेगा कम ब्याज
अगर आप काम से कम ब्याज दरों पर एसबीआई से Home Loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपका क्रेडिट कार्ड स्कोर 750 से अधिक होना जरूरी होता है तभी आपको एसबीआई की शुरुआती ब्याज दरों पर लोन मिल पाता है।