Money View App Loan 2024: मनी व्यू से लें 10 लाख तक का पर्सनल लोन मात्र 5 मिनट में, यहां जानें पूरी जानकारी

अपने लिए कार या घर खरीदना हो या फिर बच्चों की पढ़ाई और शादी हो, कारण कई हो सकते हैं जिनके लिए आपको पर्सनल लोन लेने की ज़रूरत पड़ सकती है. साथ ही लोन लेते समय हर कोई चाहता है कि उन्हें बिना किसी झंझट के आसानी से लोन मिल जाए. क्या आपको लोन की ज़रूरत है?

अगर हां! तो आइए जानते हैं कि कैसे आप बिना परेशानी की आसान किस्तों पर पर्सनल लोन ले सकते हैं.

मनीव्यू, WhizDM इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह 1.33% प्रति माह से शुरू ब्याज दरों पर पर्सनल लोन ऑफर करता है। यह 5 साल तक की अवधि के लिए 10 लाख रु. तक की राशि प्रदान करता है। पर्सनल लोन आवेदक 2 मिनट के अंदर पता कर सकते हैं कि वे लोन लेने के योग्य हैं या नहीं।

साथ ही लोन आवेदन मंज़ूर होने के 24 घंटों के भीतर लोन राशि ट्रांसफर हो जाती है। लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर राशि ट्रांसफर होने तक की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है। मनीव्यू का अपना क्रेडिट स्कोरिंग मॉडल भी है जिससे कम क्रेडिट स्कोर वाले आवेदक भी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। मनीव्यू पर्सनल लोन (Moneyview Personal Loan) के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।

आदित्य बिरला में 50 हजार से लेकर 50 लाख तक का पर्सनल लोन ऐसे ले, जाने आवेदन प्रक्रिया?

मनी व्यू पर्सनल लोन: Overview

मनी व्यू पर्सनल लोन – वर्ष 2024
ब्याज दर1.33% प्रति माह (15.96% प्रतिवर्ष) से शुरू
लोन राशि₹5,000 – ₹10 लाख तक
लोन अवधि5 साल तक
प्रोसेसिंग फीसमंज़ूर हुई लोन राशि की 2% से 8%
न्यूनतम मासिक आयनौकरीपेशा के लिए: ₹13,500
गैर- नौकरीपेशा के लिए: ₹15,000

मनी व्यू पर्सनल लोन: प्रोसेसिंग फीस व शुल्क

फीस व शुल्कदरें
लोन प्रोसेसिंग फीसमंज़ूर हुई लोन राशि की 2% – 8% (यह डिसबर्सल के समय लोन राशि से काटी जाती है)
बकाया ईएमआई पर ब्याजबकाया मूल राशि/ ईएमआई पर 2% प्रति माह
चेक बाउंस₹500 प्रति चेक बाउंस
फोरक्लोज़र फीस शून्य
लोन कैंसलेशनकोई अतिरिक्त फीस नहीं

TATA NEU Personal Loan Apply Online: टाटा नीयू दे रहा है घर बैठे ₹ 10 लाख रुपयो का पर्सनल लोन, जाने कैसे करना होग अप्लाई?

मनी व्यू पर्सनल लोनराशि

मनी व्यू पर्सनल लोन (Moneyview Personal Loan) के तहत 5,000 रु. से 10 लाख रुपये तक लोन राशि प्रदान की जाती है।

मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्तें

मनी व्यू पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए योग्यता शर्तें आसान हैं जो नीचे दी गई हैं:

  • नौकरीपेशा और गैर- नौकरीपेशा दोनों ये लोन ले सकते हैं
  • आयु: 21 से 57 वर्ष
  • सिबिल स्कोर कम से कम 600 या एक्सपीरियन स्कोर कम से कम 650
  • न्यूनतम आय (प्रति माह):
    • नौकरीपेशा के लिए –
      • मुंबई / ठाणे या एनसीआर के लिए- 20,000
      • मुंबई और एनसीआर के अलावा अन्य मेट्रो शहरों के लिए- 15,000
      • अन्य क्षेत्रों के लिए- 13,500 रु.
    • गैर- नौकरीपेशा के लिए- 15,000 रु.
    • इनकम सीधे आवेदक के बैंक अकाउंट में ही आती हो। जिनको सैलरी कैश में मिलती है, वे इस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

पर्सनल लोन की प्रमुख विशेषताएं और लाभ

शीर्षफीचर_आइकन

लचीली ऋण राशि

शीर्षफीचर_आइकन

24 घंटे का वितरण

शीर्षफीचर_आइकन

संपार्श्विक मुक्त ऋण

शीर्षफीचर_आइकन

सस्ती ब्याज दरें

शीर्षफीचर_आइकन

पूर्णतः कागज रहित

शीर्षफीचर_आइकन

लचीली पुनर्भुगतान अवधि

शीर्षफीचर_आइकन

कम क्रेडिट स्कोर पर ऋण

शीर्षफीचर_आइकन

त्वरित पात्रता जांच

Incred Finance Personal Loan: InCred से पाये ₹10 लाख तक का पर्सनल लोन

मनी व्यू पर्सनल लोन: ज़रूरी दस्तावेज

मनी व्यू पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए अप्लाई करते समय आपको बहुत कम दस्तावेज जमा कराने होते हैं। मनी व्यू से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जमा कराने की ज़रूरत पड़ती है:

  • पहचान प्रमाण- पहचान प्रमाण के तहत पैन कार्ड जमा कराना ज़रूरी है। लेकिन अगर इमेज क्वालिटी या अन्य कारणों से इसे नामंज़ूर कर दिया जाता है, तो नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई एक जमा कराना होगा:
    • पासपोर्ट
    • आधार कार्ड
    • वोटर आई कार्ड
    • ड्राइवर का लाइसेंस
  • पता प्रमाण:
    • पासपोर्ट
    • आधार कार्ड
    • वोटर आई कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • यूटिलिटी बिल (पानी, गैस, बिजली) जिसका भुगतान पिछले 60 दिनों के भीतर किया हो
  • आय प्रमाण:
    • नौकरीपेशा आवेदकों के लिए – पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट (पीडीएफ फॉर्मेट में) जिनसे सैलरी के क्रेडिट होने का पता चलता हो
    • गैर- नौकरीपेशा आवेदकों के लिए – पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट (पीडीएफ फॉर्मेट में)

वीडियो में देखें : Money View App Se Loan Kaise Le

Credit By – Bestan Guide

मनी व्यू एप लोन कैसे लें | Money View App Se Loan Kaise Le

₹500000 तक का Money View Personal Loan Apply Online आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें!

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Money View App को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें!
Money View App Se Loan Kaise Len
Money View App Se Loan Kaise Le
  • इसके बाद Money View एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर दर्ज कर Sign Up कर लें!
  • अब आप Money View एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज कर Log In करें!
  • इसके बाद Money View एप्लीकेशन के डैश बोर्ड में Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • अब आपकी स्क्रीन पर Money View Personal Loan पात्रता फॉर्म खुलकर आएगा! जिसमें Money View के द्वारा मांगी गई जानकारी को दर्ज कर! अपनी लोन योग्यता की जांच करें!
  • इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा! जिसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन राशि एवं लोन अवधि का चयन करें!
  • अब आप स्क्रीन पर लोन आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा! जिसमें Money View के द्वारा मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें!
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर KYC प्रक्रिया को पूरा करें!
  • इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कुछ समय का इंतजार करें! Money View के द्वारा आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा!
  • लोन अप्रूवल होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाता में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी!

FAQ

लोन चुकाने का कितना समय मिलता है ?

Moneyview में अपनी एलिजिबिलिटी के मुताबिक लोन चुकाने के लिए 3 महीनों से लेकर 60 महीनों के बीच की अवधि का समय चुन सकते हैं |  

मुझे मेरी सैलरी कैश (cash) में मिलती है क्या मुझे Money View loan मिलेगा ? 

फ़िलहाल नहीं, यदि आपको, आपकी सैलरी कैश में दी जाती है तो Moneyview आपको लोन नहीं देता है | अगर आपको, आपकी सैलरी या इनकम सीधा आपके बैंक अकाउंट में भेजी / क्रेडिट की जाती है तो आप लोन, के आवेदन के लिए योग्य हैं |   

क्या मुझे लोन अप्लाई करने के लिए किसी प्रकार की सिक्यूरिटी (security) या कोलैटरल (collateral) या कोई गारंटर (guarantors) देने की ज़रूरत पड़ती है ? 

Moneyview से लोन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन और बहुत ही आसान है | और Moneyview से लोन अप्लाई करने के दौरान आपको किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी या कोलैटरल या गारंटर देने की ज़रूरत नहीं होती है | 

कितने समय में Money view loan मिल जाता है ? 

Moneyview यह पूरी कोशिश करता है की लोन स्वीकार (approved) होने के बाद कस्टमर को 24 घंटों के अन्दर लोन राशि सीधा उनके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाए | या हम कह सकते हैं की पूरी कोशिश के साथ लोन अमाउंट कस्टमर के बैंक अकाउंट में 24 घंटो में क्रेडिट कर दिया जाता है |

मैं लोन राशि को एक ही बारी में चुकाना चाहता हूँ / चाहती हूँ, तो क्या यह मुमकिन है ?

हाँ, अगर आपने लोन अमाउंट के मुताबिक लोन की कम से कम EMI को पहले ही भुगतान (pay) कर दिया है तो आप लोन को बंद कर सकते हैं | यानि की लोन के बचे हुए बाकि अमाउंट को आप एक ही बारी में चुका सकते हैं | उसके लिए आपको Moneyview के कस्टमर केयर सपोर्ट से संपर्क करना होगा और वह आपको लोन बंद कराने में आपकी मदद करेंगे |  

क्या होगा अगर मैं लोन की EMI को समय पर नहीं चुकापाऊं ? 

हर महीने की 5 तारीख को आपके लोन अमाउंट की EMI खुद आपके अकाउंट से कट (debit) जाती हैं | यदि आपके अकाउंट में इतने पैसे नहीं हैं की लोन EMI का भुगतान हो सके, तो इसके लिए Moneyview आपको 3 दिनों का अतिरिक्त समय और देता है, ताकि आप बिना लेट चार्ज (late charge) के लोन की EMI को app (ऐप) के माध्यम से चुका सकें | 

अगर आप 3 दिनों के अतिरिक्त समय के बाद भी EMI को नहीं चुकाते हैं या चुकाने में असमर्थ हैं तो “चेक बाउंस चार्ज” और “लेट पेमेंट चार्ज” को अलग से भुगतान करना होगा | इसके लिए 500 रुपए का चेक बाउंस चार्ज और 10 रुपए प्रति दिन के हिसाब से लेट पेमेंट चार्ज का भुगतान करना होगा | और यह लेट पेमेंट चार्ज तब तक जुड़ता रहेगा जब तक आप उस महीने की EMI की पेमेंट को पूरा नहीं भर देते |     

Disclaimer :- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है, हमारा उद्देश्य शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह से जान सके। हमारा आपसे अनुरोध है की, किसी भी तरह का लोण लेने से पहले उस लोण तथा उस ॲप के बारे मे जाणकारी जरूर प्राप्त करे. इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम (job.mpscsyllabus.com) का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा.

Leave a Reply