जी हाँ! आप केनरा बैंक से पर्सनल ऋण प्राप्त कर सकते है। आप अपने पर्सनल कार्यों के लिए केनरा बैंक से ऋण आवेदन कर ऋण राशि प्राप्त कर सकते है। केनरा बैंक द्वारा पर्सनल ऋण के लिए 10 लाख रुपये तक की ऋण राशि प्रदान की जाती है। हमारे द्वारा आज के इस लेख में केनरा बैंक पर्सनल ऋण की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। यदि आप भी केनरा बैंक से पर्सनल ऋण आवेदन करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Pm Aadhar Card Loan Yojana Online: आधार की मदद से पाए 5 लाख तक का पर्सनल लोन
केनरा बैंक
केनरा बैंक द्वारा हमें पर्सनल ऋण के लिए 10 लाख रुपये की राशि 7 साल के लिए 10.65% की ब्याज दर पर प्रदान की जाती है। केनरा बैंक द्वारा 1 लाख रुपये तक का तत्काल व्यक्तिगत ऋण भी प्रदान किया जाता है। केनरा बैंक द्वारा यह ऋण राशि 11.99% की दर पर प्रदान की जाती है। केनरा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरों व अन्य शुल्कों की जानकारी नीचे दी गई है।
केनरा बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं
- सरकारी विभाग, बैंक या अन्य फार्मों में काम करने वाले लॉग सभी सरकारी सब्सिडी वाली योजनाओं के लिए पात्र होंगे।
- केनरा बैंक से आप आसानी से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है।
- आप अपने पहले से ही चल रहे ऋण के लिए टॉप-अप ऋण का भी चयन कर सकते है।
- आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्री क्लोज या बकाया राशि का भुगतान कर सकते है।
ऋण हेतु आवश्यक दस्तावेज
केनरा बैंक से ऋण आवेदन के लिए आपकों कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनमे आपका आधार कार्ड, पेन कार्ड, एड्रैस प्रूफ, बिजनेस एड्रैस प्रूफ, पासपोर्ट साइज़ फोटो, 12 महीने का बैंक स्टैट्मन्ट, 3 माह की सैलरी स्लिप, फॉर्म नंबर 16 आदि सम्मिलित है।
केनरा बैंक से ऋण आवेदन के लिए आपकों कुछ महत्वपूर्ण योग्यताओं की आवश्यकता होगी जिनकी जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।
Bank of Baroda Personal Loan: बैंक ऑफ़ बड़ोदा दे रहा है 50000 का लोन, घर बैठे मोबाइल से ले
केनरा बैंक के लिए आवश्यक योग्यताएं
- केनरा बैंक ऋण आवेदन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 15 हजार रुपये या इससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक को अपने कार्य में कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
उपरोक्त योग्यताओं को पूर्ण करने पर आप आसानी से केनरा बैंक ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। केनरा बैंक ऋण आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है। यदि आप भी ऋण आवेदन करना चाहते है तो आप इस प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते है।
केनरा बैंक पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपकों केनरा बैंक की आधिकारीक वेबसाइट www.canarabank.com पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपकों ऋण का सेक्शन मिलेगा उसका चयन करे।
- ऋण के विकल्प में आपकों समस्त ऋणों के विकल्प दिखाई देंगे।
- इनमे से आपकों पर्सनल ऋण के विकल्प को चुनना है।
- व्यक्तिगत ऋण के विकल्प में आपकों आपकी आवश्यकतानुसार ऋण के ऑप्शन का चयन करना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपकों ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा उसका चयन करे।
- आवेदन के विकल्प का चयन करते ही आपके सामने इस ऋण के आवेदन का पेज ओपन होगा।
- आपकों इस ऋण आवेदन के लिये पूछी गई समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
- जानकारी भरने के बाद इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर दे।
- अंत में ऋण राशि व ऋण समयावधि का चयन कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे।
- इस प्रकार आप आसानी से केनरा बैंक से ऋण आवेदन कर सकते है।
क्या मुझे केनरा बैंक से तुरंत लोन मिल सकता है?
हाँ, आप आसानी से केनरा बैंक से ऋण आवेदन कर 1 लाख रुपये तक की ऋण राशि तुरंत प्राप्त कर सकते है।
Tags: loans,gloan,student loans,bad credit loans,bank loans,large loans,school loans,farmer loans,24 hour loans,next day loans,low interest loans,loan,best personal loans,no credit check loans,small personal loans,quick personal loans,personal loans online,personal loans near me,low apr personal loans,low credit score in loans,how to repay loans quickly,bad credit personal loans,how to pay off student loans,repay loans early in telugupersonal loan,loan,personal loans,best personal loans,loans,best personal loan companies,personal loan app,best personal loan,hdfc personal loan,personal loan bank,sba loan,secured personal loan,instant personal loan,personal loans for people with bad credit,personal loan interest rates,best personal loans 2022,best personal loans online,low interest personal loans,personal loan without income proof,sba loans,personal loans for bad credit